रोजगार पर पड़ा हथौड़ा, युवा कांग्रेस ने बेचा पकौड़ा

CCN/कॉर्नसिटी
-फुटपाथ पर बिखर गई पीएम की तकनीक

छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज विधानसभा युवा कांग्रेस के सदस्यों ने श्री मोदी द्वारा नाले की गैस से पकौड़े तलने की तकनीक पर अमल करते हुए पकौड़े तलने का प्रयास किया परन्तु यह तकनीक भी प्रधानमंत्री के शगूफो की तरह ही फर्जी निकली। अंतत: युवाओं ने चंदा कर हजार रुपए का गैस सिलेण्डर खरीदकर पकौड़े तल अपना विरोध जताया।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने का वादा करने वाले गरीबों के हितैषी मोदी केवल जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं आज का युवा अब भी रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है। विदित हो कि देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मोदी जी नई तकनीक बताई थी कि नाले में नली डालकर भी गैस बनाई जा सकती है और इस गैस से बेरोजगार युवा अपना व्यापार कर रोजगार पा सकते हैं। आज विधानसभा युवा कांग्रेस के सदस्यों ने इस मोदी तकनीक का इस्तेमाल किया परन्तु यह तकनीक भी फर्जी निकली। विधानसभा अध्यक्ष पिंचू बैस द्वारा यह प्रदर्शन कर युवाओं को यह संदेश दिया गया कि केवल झूठी घोषणाओं से न तो युवाओं का भविष्य बनेगा और न ही देश आत्मनिर्भर होगा। युवाओं द्वारा आज पकौड़े तलकर किया गया यह प्रदर्शन जिला, प्रदेश व देश के प्रत्येक बेरोजगार युवा का आंदोलन है जो अपने हाथों के लिए काम मांग रहे हैं।

आज स्थानीय कलेक्ट्रेट मार्ग पर किए गए इस प्रदर्शन में पूर्व युकां अध्यक्ष सचिन वानखेड़े, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान, विधानसभा अध्यक्ष पिंचू बैस, रुपेश राजपूत, रोहित बैस, लाला शर्मा, मनोज सराठे, अंचल राउत, अलीम खान, कौशल पहाड़े, लकी राजपूत, अनुज राय, भैरव राजपूत, मनोज परिहार, राजू स्वामी, विपिन चौरसिया, मटरू स्वामी, अभास चौरसिया, शुशील डेहरिया, अंशुल सोनी, गोपाल यादव, भूषण नागरकर, साबिर खान, अखिलेश उपलब्धिया सहित अन्य युकां सदस्य उपस्थित रहे।