Corn City News
अमरवाड़ा/विकास खण्ड अमरवाड़ा के ग्राम खिरेटी में विगत एक सप्ताह से टार्जन इलेवन खिरेटी के तत्वधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हाई स्कूल ग्राउंड में डायमंड क्रिकेट क्लब एवं राजगुरु पिपरिया के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने राजगुरु पिपरिया को 20 रन से शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ प्रतियोगिता की आयोजन समिति को क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की ओर से ₹5000 रुपए की नगद राशि अतिथियों ने समिति को प्रदान की मैन ऑफ द मैच का खिताब रत्नेश गुर्दे और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आदर्श आदर्श ठाकुर को दिया गया प्रतियोगिता की विजेता टीम डायमंड क्रिकेट क्लब खिरेटी को 11111 रुपए की नगद राशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता रही राजगुरु पिपरिया की टीम को को ₹5555 की नगद राशि एवं ट्रॉफी अतिथियों के हस्ते प्रदान की गई इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोती पटेल मनोज वर्मा सांसद प्रतिनिधि अतुल यादव नगर युवक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष अभय चौरसिया अब्बा उईके सुभाष पटेल श्याम चंद्रवंशी दीपक गुर्दे धर्मेंद्र ठाकुर मलोट पटेल राजेंद्र चंद्रवंशी हरिप्रसाद धुर्वे खेमू धुर्वे गुलाब चंद्रवंशी सतीश चंद्रवंशी प्रदीप इंगोले ब्रह्मा सिंह चंदेल संजय तिरोड़ी हीरालाल गोतमारे युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार राहुल गोतमारे विकास पटेल अरविंद सोनी हर्ष इंगोले टार्जन विश्वकर्मा गगन मालवीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।….*स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट*