चोरी करते पकड़े गए चोर….

CCN-,डिंडोरी  ,ब्योरो  ,चन्द्रिका  यादव

डिंडोरी /कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदपुर वेयरहाउस ओपन केंद्र मैं रखे धान जहां से चोरों ने धान की बोरी चोरी करते वक्त पकड़े गए बताया जाता है कि चोरों ने एक बुरी ले भागे थे तो वहीं दूसरी,बोरी ले जाते वक्त चौकीदारों के नजरो से नहीं भाग सके और पकड़े गए बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 11:00 बजे चोरों ने ओपन केंद्र चांदपुर मैं धावा बोल दिए लेकिन चोरी करने में सफल नहीं मिल सका बताया जाता है कि ,ऐसे ही मामला 6 माह पूर्व वेयरहाउस चांदपुर में आया था।  जहां चोरों ने लगभग 15 बोरी धान चोरी हो गया था।

 

चोरों ने चोरी करने में सफल रहे लेकिन इस बार पकड़े गए बताया जाता है कि ,रात्रि में 11:00 बज रहे थे तभी चोरों ने ओपन केंद्र में चोरी करते पकड़े गए तभी चौकीदार कुलेश कुमार सारथी एवं गोविंद बनवासी के द्वारा डायल 100 को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डायल 100 पहुंचा और समस्या को सुलझाया तो वही चौकीदारों द्वारा दूसरे दिन कोतवाली डिंडोरी पहुंचकर लिखित शिकायत किया गया चौकीदार कुलेश कुमार सारथी पिता हीरालाल सारथी उम्र 30 वर्ष ग्राम चांदपुर गोविंद बनवासी पिता नंन्सूलाल उम्र 30 वर्ष इनके द्वारा थाना डिंडोरी पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत किया गया बताया जाता है कि ,आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए एवं कड़ी सजा दी जाए।