CCN/CORNCITY
भीम आर्मी संगठन की पुलिस और छिन्दवाडा SDM प्रशाशन के साथ हुई मीटिंग के बाद गौतम बौद्ध और बाबा साहेब की मूर्ति की विधि विधान से हुई स्थापना भीम आर्मी जिला प्रभारी विनीत पाटिल ने बताया पिछले कुछ दिनों से जैतपुर ग्राम ब्लॉक बिछुआ में प्रशाशन के सामने गाँव के असमाजिक तत्वों ने मूर्ति को विवादित जगह से उखाड़ दिया गया था उसके बाद भीम आर्मी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सचिन सहारे जिला सयोंजक प्रदीप भाऊ , नगर अध्यक्ष आनंद वाल्मीकि , शिव मंडराह , और भीम आर्मी के अनेक कार्यकर्ता लगातार पुलिस प्रशाशन के बड़े अधिकारी से लगातार अपनी बात रखे और रात में ही बौद्ध अनुयायी के सामने चबूतरा बनाकर प्रतिमा को विधि विधान से लगा कर मामले को संविधान के मुताबिक शांत करवाया
जिला अध्यक्ष सचिन सहारे ने मीडिया और प्रेस से चर्चा करते हुए कहा
ना ही इसमें हमारी जीत है , और ना ही प्रशासन या अन्य किसी की हार ।
बात थी न्याय की वो संवैधानिक दृष्टि से परिपूर्ण हुआ
भीम आर्मी के जिले छिंदवाड़ा की आला कमान और मौजूद सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने अडिग होकर अपने सामाजिक और संवैधानिक न्याय को प्राप्त किया ।।
शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों का साधुवाद आपके बिना ये न्याय मिलने असंभव था