वन स्टाप सेंटर में महिला को न्याय दिलाया

CCN/  छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा:-वन स्टांप सेन्टर में आज दिनांक 21/09/2021 को प्रज्ञा रावत को मिला न्याय एस.टी.एस.सी.महिला प्रताड़ित शोषण होने का मामला संज्ञान में आया था जिसके चलते वन स्टांप सेंटर की महिला थाना ,सी.एस.पी. , पुलिस अधीक्षक  ने महिला का सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया एवं आज बम्बई से बुलाकर ठोस कदम उठाया उसके परिवार को बुलाकर कदम उठाया महिला बाल विकास सशक्तिकरण शौर्य दल की ओर से अलका नीरज शुक्ला , संतोषी अनिल गजभिये ,नीता साहनी ,आशा गुप्ता ,बेबी खान एवं समस्त वन स्टाॅप सेन्टर द्वारा न्याय दिलाया गया ।