छिंदवाडा :- आज वार्ड नं.45 संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र नोनिया करबल में वैक्सीन शिविर का लगाया गया!जहाँ वैक्सीन लगवाने के लिए लोंगों में काफी उत्साह देखा गया और राजा मंसूरी ने नेत्रहीन,विकलांग,एवं वृद्धजनों को वेक्सीन लगाने में मदत्त किया!वैक्सीन शिविर में वार्ड पार्षदपति राजकुमार गोनेकर ,राजा मंसूरी,पवन बंदेवार,नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे!