विद्युत लाइन गिरने से गाय की मृत्यु

P

डिंडोरी/ जिले में लगातार बारिश होने से जीव जंतु अस्त-व्यस्त बता दें कि ऐसे ही एक मामला जनपद मुख्यालय समनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाम्ही में बिजली लाइन गिरने से गाय का मृत्यु हो गया जिससे ग्राम खाम्ही में एक विशालकाय नीम के पेड़ गिरने से बिजली खंभे एवं बिजली लाइन गिरने से गाय का मृत्यु हुआ बताया जाता है कि लाइन चालू था जिससे गाय का मृत्यु हुआ गाय मालिक नेमी दास मोगरे ने बताया कि आंधी तूफान चलने से एक विशालकाय नीम के पेड़ गिरा उसी समय गाय चराने गया था अपने घर की ओर वापस आ रहा था इसके बाद बिजली खंम्भे एवं लाइन गिरने से गाय का मृत्यु हुआ

डिंडोरी :- चंद्रिका यादव की रिपोर्ट