विद्युत व्यवस्था चरमराई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राजपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट


डिंडोरी,विद्युत मंडल की लापरवाही एवं तानाशाही के विरोध में जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
डिंडोरी-जिले में विद्युत की आंख मिचौली और चरमरा रही विद्युत व्यवस्था के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के द्वारा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल जी के नाम का ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा शिवराज सिंह की सरकार हमारे जिले को लालटेन युग की ओर ले जा रही है, मध्य प्रदेश मैं जब से छल बल से भाजपा की सरकार बैठी है तभी से जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। मन मर्जी मीटर रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं, अनाप-शनाप बिलों की जबरन वसूली की जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पूरी तरह से बाधित रहती है, कहीं कोई फाल्ट आ जाए तो उसको सुधारने में घंटो दिनों और महीनों तक लग जाते हैं, लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ठोस पहल नहीं की जाती। वीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस सरकार थी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 100 यूनिट पर ₹100 बिजली का प्रावधान किया था, किसानों को 10 हॉर्स पावर तक की बिजली में आधा बिल जमा कराया जाता था, और बिजली के दामों पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया गया था, लेकिन जैसे ही जनादेश का अपमान कर भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार पर आई बिजली के दाम बढ़ने लगे, भारी भरकम बिजली के बिल गरीबों के आने लगे और उन्हें बिल जमा कराने के लिए अनेकों बार प्रताड़ित किया गया यहां तक गांव की गांव के कनेक्शन काट दिए गए, यह तानाशाही भाजपा सरकार में देखने को मिल रही है।

विद्युत मंडल एवं भाजपा सरकार की तानाशाही के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन कर रही है, और महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले की विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए मांग की जा रही है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बृजेंद्र दीक्षित महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, आलोक शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रजनीश राय महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रितेश जैन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भीम अवधिया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अकील अहमद सिद्धकी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, मुकेश तिवारी जिला संगठन मंत्री, अविनाश गौतम प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, जावेद इकबाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडोरी, सुरेंद्र सरैया प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवा दल, राधे लाल नागवंशी अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग, विजय दहिया कार्यालय मंत्री, रोहिणी पाराशर सेवादल, धनु बनवासी, कांग्रेस सेवा दल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।