विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर को दी एंबुलेंस की सौगात

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिण्डौरी। अमरपुर में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से बेहतर होने जा रही है। अस्पताल में सर्व सुविधायुक्त होने के बावजूद एक एंबुलेंस का अभाव था। इलाके में कोई हादसा होने पर घायल मरीज को उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचने में काफी समय लग जाया करता था। घायल को निजी वाहनों से या किराए से वाहन कर अस्पताल तक लाया जाता था। लेकिन अब अमरपुर इलाके में कहीं भी हादसा होने पर घायल मरीज को उपचार के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विधायक भूपेंद्र मरावी ने इस समस्या का निराकरण करते हुए अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस वाहन प्रदान किया है, जो अमरपुर इलाके के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। हालांकि इस अस्पताल के लिए सर्व सुविधायुक्त संजीवनी वाहन प्रदान करना है, जो तमाम सुविधाओं से लैस है उक्त एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर को पद्रत्त किया गया है, विधायक के द्वारा कोरोना को देखते हुए ही विधायक ने एंबुलेंस देने का वायदा किया था। और अब विधायक ने अपना वायदा पूरा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस प्रदान किया है। जिसे सोमवार को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि प्रदीप बनवासी, राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष देव सिंह भारती, युवा नेता हाजी शाहिद तुर्क, सेक्टर अध्यक्ष संदीप शाह परस्ते, सरपंच कृष्ण कुमार नेटी, सेवा दल ब्लाक अध्यक्ष लियाकत अली,अमित सोनी ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ मेजर प्रेम सिंह कुशराम बीएमओ, अनुराग चौकसे बीपीएम, अजीत मरावी ड्रेसर, राजकुमार मरावी वाहन चालक समेत स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। विधायक भूपेंद्र मरावी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बतलाया कि ग्रामीणों की मांग थी की अमरपुर इलाके में कही हादसा होने पर घायल को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशानी होती है। जिसके लिए एंबुलेंस की आवश्यकता जताई थी।

ग्रामीणों की मांग पर और इलाके में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।