CCN/कॉर्नसिटी
समापन कार्यक्रम में कांग्रेस क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन मरकाम पहुंचे
तामिया/ बांकी में विशाल रामसत्ता भजन प्रतियोगिता का हुआ समापन तामिया विकासखंड के ग्राम बांकी में समस्त ग्रामवासी द्वारा रामसत्ता भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जो 13 अक्टूबर से आरंभ हुई जिस का समापन 14 अक्टूबर को हुआ रामसत्ता भजन प्रतियोगित समापन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के लोग एवं गांव के लोग गणमान्य नागरिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मंडलों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया बड़े ही धूमधाम कार्यक्रम का हुआ समापन