CCN/कॉर्नसिटी
आज श्री राम की नगरी गाँधीगंज में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन किया गया जिसमें मुख्यरूप से विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही संगठन के विषय मे विस्तार से से सभी को अवगत कराया गया संगठन का विस्तार करते हुए वार्ड नम्वर 15 से विश्व हिंदू परिषद वार्ड अध्यक्ष टीनू मालवी जी को नियुक्त किया गया जिसमे विहिप जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप जी, बजरंग दल जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी जी, विहिप महानगर मंत्री आकाश कहार पिल्लू, बजरंग दल महानगर सह संयोजक निलेश चंद्रवंशी, अंशुल यादव, रवि यादव, पंकज ठकुरी, विष्णु यादव, हरषु राजपूत, अर्जुन,सुनील, संतोष थापा, रुपेश कहार उपस्थित रहे