
वैक्सीन के महाअभियान के अंतर्गत घर घर जाकर लगाया गया कोविड19 का सेकंड डोज*
CCN/छिंदवाड़ा
तामिया/आज दिन बुधवार को वैक्सीन के महा अभियान के अंतर्गत तामिया विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड 19 का सेकंड डोज का टीका लगाया गया।जिसमें ग्राम पंचायत खुलसान में 35 एवं ग्राम पंचायत खिरेटी माल में 32 लोगों को कोविड 19 का सेकंड डोज का टीका लगाया गया वैक्सीनेशन में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को सेकंड डोज का टीका लगा रहे है वैक्सीनेशन के कार्य में ड्यूटी कर रहे सी एच ओ एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता के द्वारा एक एक घर में जाकर लोगों को समझा कर वैक्सीन का सेकंड डोज का टीका लगवाया जा रहा है एवं कोविड़ 19 का टीकाकरण वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम विमला उइके एवं दोनों ग्राम पंचायतों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहायिका के द्वारा किया जा रहा है।……प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*