15°C New York
April 19, 2025
शहर के जगह -जगह नालियों में, कचरा फसने से नालियों का पानी रोड में
ताजा खबर मध्यप्रदेश

शहर के जगह -जगह नालियों में, कचरा फसने से नालियों का पानी रोड में

CCN
Aug 9, 2021

CCN/डिंडोरी, ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/जिले के कस्तूरबा कन्या शाला के किनारे बने नाली में कचड़ा जमा होने के कारण नाली हो रही है जाम, बता दें कि शासकीय अस्पताल के पीछे बने कस्तूरबा कन्या शाला के समीप बनी सड़क की नाली में कचड़ा फंसने से पानी हो रहा जाम तेज बारिस होने पर घरो और दुकानों में भर सकता है पानी, प्रदेश और अनेको जिला में बाढ़ की हालत को देखते हुए नगर की सभी नालो नाली की सफाई करना बहुत जरूरी है नगर परिषद इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नगर की सभी नाले वा नालियों की सफाई करावे जिससे अन्य जिलों जैसे स्थिति न बन सके