*CCN/छिंदवाड़ा
*
तामिया/विकासखंड की ग्रामl नागरी के शासकीय उच्चतरl माध्यमिक विद्यालय में बिजली फिटिंग का कार्य एवं स्कूल की दीवारों की पुताई भी हुईं है दीवार लेखन पेंटिंग का काम हुआ स्कूल की दीवारों में पेंटिंग होने से दीवारों एवं स्कूल के कमरों में रौनक आ गई है दो साल से लॉकडाउन के कारण स्कूल ना लगने से स्कूलों की रोनक खत्म हो गई थी इस साल से स्कूल लगने के कारण बच्चों में खुशी की लहर है साथ ही बच्चों की परीक्षा भी हो रही है स्कूल में बिजली फिटिंग होने से कंप्यूटर चलने में कोई समस्या नहीं होगी स्कूल में हर कमरे में लाइट एवं पंखा लगाया गया है जिससे अब स्कूल में बिजली की समस्या नहीं होगी अब हर कमरे में लाइट एवं कंप्यूटर के लिए बिजली स्कूल में उपलब्ध होगी बिजली फिटिंग का काम लक्ष्मी चन्द राठौर द्वारा बिजली फिटिंग किया गया है।…..प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*