संवाददाता, आकाश मँडराह17:49:33
तामिया/शासकीय महाविद्यालय तामिया में प्राचार्य श्री महेंद्र गिरी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्भय सिंह डोडवे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया।
जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में छात्राओं छात्राओं में प्रथम स्थान पर शीतल उईके द्वितीय स्थान काजल कवरेती तृतीय स्थान शालिनी इरपाची एवं छात्रों में प्रथम स्थान पर राजेंद्र भलावी द्वितीय स्थान मनीष नागवंशी तृतीय स्थान निलेश कुडोपा रहे इस अवसर पर प्रो नवीन यादव, प्रो पवन महलवंसी, एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।एन एस एस टीम लीडर उमेश सूर्यवंशी और समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स जैसे रमेश भारती, मोनू , सोनू ,मनीष बेलवंशी , अर्चना डेहरिया , पूनम , सोभा, झंकार साहू, मोहनबती भारती, पलक डहरिया इत्यादि वॉलिंटियर की सहायता से यह कार्यक्रम सफल हुआ