15°C New York
April 19, 2025
शासकीय विद्यालय नागरी एवं खिरेटी में प्रारंभ हुआ टीकाकरण
छिंदवाड़ा ताजा खबर

शासकीय विद्यालय नागरी एवं खिरेटी में प्रारंभ हुआ टीकाकरण

CCN
Jan 7, 2022

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागरी एवं खिरेटी में प्रारंभ हुआ किशोरों का टीकाकरण

प्रथम दिन नागरी में 155 एवं खिरेटी में 63 बच्चों को लगा कोविड-19 का टीका

तामिया/विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागरी में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ प्रारंभ कराने के लिए तामिया तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार पहुंचे विद्यालय आज विद्यालय में 155 बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया गया विद्यालय का वैक्सीनेशन 90% हो गया है वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम सुंदरो सरेआम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया गया इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागरी प्राचार्य आनंद धुर्वे वाइस प्रिंसिपल राजेश मरकाम श्रीमती सविता मरकाम गोविंद धुर्वे दिनेश प्रसाद बेलवंशी दशा इरपची संतलाल इरपाची अमित साहू दुर्गेश साहू शेख मुबारिक सुंदरशेख मुबारक एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में टीकाकरण किया गया स्टाफ द्वारा बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए विशेष सहयोग किया गया।

शासकीय हाई स्कूल खिरेटी माल मैं 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्र छात्राओं ने लगवाए वैक्सीन

तामिया के शासकीय हाई स्कूल खिरेटी माल में 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन 63 बच्चों को लगाई गई फर्स्ट डोज जिसमे 36 छात्राओं एवं 27 छात्रों लगाई गई कोविड-19 की फर्स्ट डोज वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा काफी उत्साह वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चे काफी जागरूक नजर आए स्कूल स्टाफ द्वारा भी बच्चों को टीकाकरण के लिए समझाया गया एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया शासकीय हाई स्कूल खिरेटीमाल में वैक्सीनेशन का कार्य सी एच ओ कमेंद्र कुमरे एएनएम विमला धुर्वे मनबती डेहरिया एवम आशा कार्यकर्ता के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था प्राचार्य दशरथ सलाम एवं स्कूल समस्त स्टाफ मौजूद रहा।.….प्रीतम सिंह की रिपोर्ट