ब्यूरो रिपोर्ट, डिंडोरी
अमरपुर, ।डिंडौरी। पुलिस चौकी अमरपुर परिसर में राष्ट्रीय त्यौहार शिवरात्रि एवं होली शांति पूर्वक मनाई जाने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां उपस्थितजनों को मनोज त्रिपाठी चौकी प्रभारी द्वारा शासन से प्राप्त निर्देश में बताया गया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध हैं, बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला जा सकता हैं। वह भी चलते हुए जबरन चंदा वसूली सड़क अवरुद्ध करना प्रति बंधित रंग का उपयोग बगैर अनुमति रंग लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। अपद शब्दों का प्रयोग करना या दीवार पर लिखना अपराध की श्रेणी में आता हैं। सभी से अपील की गई हैं कि सभी त्यौहार भाईचारा सद्भावना एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से मल्ली बाई उईके अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपुर, अंजू लता बनवासी सरपंच अमरपुर, महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमरपुर, संजय मिश्रा, जी एस ठाकुर, शिव राजपूत, माखन साहू, साधना कछवाहा, मनोज पाठक, चंद्रिका यादव, बलराम राजपूत, विकास उसराठे आदि उपस्थित मौजूद रहे।