15°C New York
April 19, 2025
शून्य के उपाशक को नहीं मिलती सफलता। 
धर्म

शून्य के उपाशक को नहीं मिलती सफलता। 

CCN
Dec 18, 2021

 

अग्नि की उपासना करने वाले साधक के बनाए गए उज्जवल भविष्य की कल्पना और प्लानिंग सारी नष्ट हो जाती है। 

इसी प्रकार से निरंजन वन में घूमने वाला ,वहीँ निवास करने वाले , निर्वस्त्र पुरुष और शून्य के उपाशक पर भूलकर भी विश्वास नहीं करना चाहिए। 

जो शून्य की उपासना करता है , जो खाली आकाश को टक-टकी लगाकर निहारता रहता हो वह साधक भी उत्तम नहीं माना जाता है ।  

जो इसप्रकार की साधा का सारा अपने जीवन में लेता है ,वह सदैव दुखी और परेशां रहता है। 

इसी प्रकार से एक काळा विन्दु को निहारते रहने वाला मनुष्य से भी सदैव दूर ही रहना चाहिए। 

इनसे अपने कामो की सफलता और असफ़लत के विषय में नहीं पूछना चाहिए तथा  इनसे सदैव अपने भविष्य के प्लान को छुपाय रखना चाहिए।

यद्दी कोई व्यक्ति इस प्रकार की साधना से जुड़ा हो तो शीघ्र इन साधनाओं का त्याग कर सही साधना विधि और पद्धति का सहरा लेना चाहिए। 

……..श्री तत्त्ववेत्ता परमहंस जी