CCN/CHHINDWARA
छिंदवाड़ा/आज स्थान खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रांगण हॉल छिंदवाड़ा पर जिला कुश्ती संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिस पर आगामी 1 वर्ष के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया श्री आर.आर. नागले जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व न्यायाधीश श्याम कुमार यादव को जिला कुश्ती संघ का अध्यक्ष, विशिष्ट उपाध्यक्ष गोपाल धवन ,जीत सिंह ठाकुर एवं उपाध्यक्ष शिव श्रीवात्री ,सीताराम विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया एवं संजय चौकसे को सचिव पद के लिए बृजेश कोहरे को कोषाध्यक्ष एवं मयूर यादव को कार्यालय सचिव एवं हरीश बघेल ,लक्ष्मीनारायण चौरासे को सह- सचिव मनोनीत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नागले द्वारा श्री बजरंगबली की प्रतिमा में पूजन अर्चना करने के पश्चात हुआ जिला कुश्ती संघ के कार्यक्रम में अध्यक्ष की अनुमति से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई निर्वाचन प्रक्रिया होने के पश्चात जिला कुश्ती संघ के लोगो का विमोचन किया गया कार्यक्रम में जिले के मुख्य प्रशिक्षक गोविंद यूवनाती ,कलशराम मर्सकोले एवं अरविंद दुबे को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया नीमच में होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए कुमारी आभा और कुमारी पूर्वा को खेल किट देकर सम्मानित किया गया जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों के द्वारा संरक्षक संदीप कुमार कछवाहा एवं रमेश दादाजी जबलपुर वाले को साफा बांधकर अभिवादन किया गया
जिला कुश्ती संघ छिंदवाड़ा की ओर से शिवानी पवार बिटिया को अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक एवं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर शुभकामना दी गई और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी किया गया कि बिटिया के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत और सम्मान किया जाएगा