डिंडोरी /अमरपुर,संयुक्त मोर्चा 17 घटक संगठन द्वारा उनकी मांगे पूरी ना होने पर 17घटक, संगठन द्वारा ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें,काला कलर का मटकी जिसमें संयुक्त मोर्चा 17 घटक संगठनों का, मांगे पूरी न करने पर कुष्ण जन्म अष्टमी को माना जाता है ठीक उसी तरह आज संयुक्त मोर्चा द्वारा अमरपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखा गया आज दिनांक 2/7/21को, संयुक्त मोर्चा प्रदेश स्तरीय आहान पर चल रहे अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का 12 दिन में ब्लॉक अमरपुर मटकी फोड़ प्रतियोगिता शासन की तानाशाही रवैया के विरोध में जनपद पंचायत अमरपुर में पूरे जोश के साथ कॉल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मनोज शुक्ला ने पाला मटकी को रुड़की शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें संयुक्त मोर्चा के सभी 17 घटक संगठनों के अधिकारी कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लामबंद रहे थे बता दें कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक हम लोगों द्वारा कलम बंद हड़ताल जारी रहेगा, बताया जाता है की,कल, दिन मंगलवार को,सुंदरकांड के पाठ किया जाएगा जिसमें संयुक्त मोर्चा 17 घटक संगठनों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
डिंडोरी से चंद्रिका यादव की खास रिपोर्ट