CCN-कॉर्न सिटी/डेस्क
ग्राम मुजावर माल में आये दिन ग्राम वासी सहा. सचिव से हो रहे परेशान ग्राम पंचायत मुजावार माल में आये दिन आठ आठ दिन पंचायत खुलने का नाम नही हैं जबकि ग्राम पंचायत मुजावार माल में सचिव सहा. सचिव हैं लेकिन पंचायत भवन बंद रहता हैं। और पंचायत खुलती भी है तो श्याम के 6 बजे के बाद जिससे ग्राम पंचायत की जनता भी जानकारी के लिए परेशान होती रहती है। इसी एव घटना दिनाक 30/09/2021 को लगभग 1 बजे वर्तमान सरपंच के घर के पास रोड दुर्घटना में मुजावर निवासी कृष्णा पवार की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना सरपंच सचिव सहा. सचिव को दी गई जिसमे सहा. सचिव को फोन किया गया लेकिन सचिव से एक घंटे के बाद बात हुई जिसमे सहा. सचिव एव सचिव सरपंच ने जानकारी देने से मना किया जिसमे मुजावर सम्वत दाता ने सचिव सरपंच साम्वल योजना में पंजीकृत है। मर्तक कृष्णा पवार साम्वल हितग्रही होने की जानकारी मृत्यक के परिवार ने दिया तो सहा. सचिव का कहना था कि मेरे पास और भी काम है आठ दस दिन बाद मिलना अभी में मीटिंग में जा रहा हूं सरपंच एव सचिव किसी भी प्रकार की जानकारी देंने से मना कर रहे है और सरपंच एव सचिव का कहना था कि जो भी जानकारी चाहिए तो सहा. सचिव से लेना हमारे पास नही है जबकि यहां पंचायत में प्रधानमंत्री आवास रोजगार गारंटी योजना रोड़ निर्माण तालाब निर्माण कार्य की जांच सासन किसी जांच एजेंशी से कराए तो लाखो का घोटाला सामने आयेगा सासन के द्वारा मृत्य कृष्णा पवार समवल हितग्राही होने के बाद भी पंचायत द्वारा सासन का लाभ नही दिया गया जिससे सचिव की नियत पर सक सा जाहिर होता है की सचिव सहा. सचिव चढ़ावा का इंतजार करने के बाद मृत्यक के परिवार को सासन लाभ देगा। ग्राम वासी जांच एजेंसी की मांग कर रहे है।