15°C New York
April 19, 2025
सड़क ठेकेदार द्वारा हरे-भरे वृक्षों को किया जा रहा कत्लेआम
ताजा खबर मध्यप्रदेश

सड़क ठेकेदार द्वारा हरे-भरे वृक्षों को किया जा रहा कत्लेआम

CCN
Jan 30, 2022

 

CCN/डिंडोरी /ब्योरो/ riport

डिंडोरी/ शासन द्वारा डिंडोरी से अमरपुर से भानपुर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई और जीआर,टी,सी को ठेके पर दिया गया है जहां कंपनी द्वारा ग्राम डूंगरिया की खसरा नंबर 203रकवा0,80 हेक्टेयर से मुरूम निकालने की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया है परंतु ठेकेदार के कार्यकर्ता द्वारा मुरूम के साथ हरे भरे वृक्ष में नीचे उखाड़ फेंक रहे हैं।

जबकि शासन बढ़ते प्रदूषण के कारण लाखों पौधों का रोपण करवा रही है और ठेकेदार द्वारा बरसो पुराने वृक्षों को कत्लेआम कर रहे हैं प्रशासन द्वारा मुरूम खुदाई की अनुमति दी गई है ना कि हरे भरे वृक्ष काटने की नहीं ठेकेदार को दिए गए मुरूम खदान की अनुमति सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि अवैध उत्खनन पर रोक लग सके खनिज निरीक्षक उज्जवल पटले से मोबाइल पर जानकारी लेने पर जवाब मिलता है कि बाहर हैं बगैर देखे नहीं बताया जा सकता कार्यालय से ही जानकारी मिल सकती है