CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा/मोहखेड़ :- मोहखेड़ ब्लॉक में चरगांव कर्बल से ग्राम छाबड़ी तक जाने वाली सड़क का मंजर देखने लायक बन गया है कहने को इस वर्ष इतनी बारिश भी नही हुए है की जमी जकड़ी सड़क कमजोर हो जाए पर अभी से इस सड़क के हालात इतने खराब हो गए है की प्रतिदिन आने जाने वाले ग्रामीण आए दिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे है किसी का ध्यान भी इनकी समस्या की और नही है कीचड़ से सनी इस सड़क में हर दिन पता नही कितने राहगीर गिर जाते है। ग्रामीणों का कहना है की 2018 के विधानसभा चुनाव में सड़क के मुद्दो को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर “सड़क नही तो वोट नहीं” के काले झंडे लगाए थे परंतु शासन ने इस और कोई ध्यान नही दिया ग्रामीणों का तो यह भी कहना है की सौसर विधायक और पांडुरना विधायक को भी इस सड़क की स्थिति को लेकर रूबरू करवाया गया पर दोनो विधायक ने इसे अनदेखा कर दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी इस स्थिति को लेकर इंतलाह किया एवम् सभी बड़े आलाधिकारी से इस सड़क को लेकर चर्चा किए पर हजारों प्रयत्नों के बाद भी किसी का भी इस सड़क की और कोई रुझान नहीं है क्या शासन कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है या बड़े आलाधिकारी कोई बड़ी फरेब में सड़क की और ध्यान नही दे रहे, दिनों दिन ग्रामीणों की परेशानी बढ़ते जा रही है फिर भी कोई इस समस्या का समाधान नहीं करना चाहता ।