CCN। डिडोरी, ब्यूरो रिपोर्ट
अमरपुर डिंडोरी ,वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी का घर चलो घर घर चलो एवं गांव गांव टोला मोहल्ला में जाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विगत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ग्राम पंचायत पर सेल के 1 ग्राम हाथ कटा पहुंचे जहां तीनों मोहल्ला के भ्रमण किया गया और ग्रामीणों को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के अल्प समय और विषम परिस्थितियों में भी किसानों के वर्षों पूर्व का कर्ज माफी करना कन्या विवाह योजना की राशि 25000 से बढ़ाकर 51000 करना वृद्धों को पेंशन उसे भी प्रकार के पेंशनरों का दोगुना करना बेरोजगारों को रोजगार देना पंचायतों को और सशक्त बनाना संविधान अनुसार सरकार चलाना व माफिया राज खत्म करने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में बिजली का बिल भी ₹100 सौ यूनिट जैसे अनेक योजनाएं ग्रामीण गरीबों के हित में कार्य कर अनेक योजना सरलता से चलाई जा रही थी ,जिसे वर्तमान में भाजपा पार्टी की सरकार ने कर्ज ना,माफकर रही है ना युवा बेरोजगारों के हित में इनको सिर्फ भ्रष्टाचार माफिया राज किसान गरीब ग्रामीण आदिवासियों का विरोधी सरकार किसानों को कर्ज तले दबाए रखना और युवाओं को बेरोजगार बनाना उनकी मकसद बताया गया है।
इस बीच ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच प्रधान के अड़ियल रवैया अनियमितताएं बतलाते हुए ग्राम पंचायत में सुविधाओं का मोहताज ना रंगमंच बना कहीं पर ना सीसी रोड और ना ही प्राथमिक शाला भवन आंगनबाड़ी भवन ऐसे अनेकों कार्य को मोहताज बताते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर के समक्ष भारी संख्या में युवकों रिंकू ने सदस्यता ग्रहण किया जिन को उत्साह पूर्वक स्वागत करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महेंद्र ठाकुरद्वारासदस्यता दिलवाया गया