साईकिल यात्रा के माध्यम से छिंदवाड़ा से मध्यप्रदेश की राजधानी,भोपाल के लिये निकले 5 युवा

आगाज़ बाल संरक्षण साईकिल यात्रा के माध्यम से बाल संरक्षण की अलख जगाने निकले 5 युवा

न्यूज़ डेस्क ,कॉर्न सिटी 

आगाज़ बाल संरक्षण साईकिल यात्रा के माध्यम से छिंदवाड़ा से मध्यप्रदेश की राजधानी, भोपाल के लिये निकले 5 युवा साथी बाल संरक्षण की अलख जगा रहे हैं। ज्ञात हो कि ये युवा साथी एनएसएस से जुड़े हैं तथा इनमें से एक युवा स्वयंसेवक मनेश भलावी यूनिसेफ द्वारा संचालित की जा रही आगाज़ इंटर्नशिप के 235 इंटर्न में से एक इंटर्न हैं। ज्ञात हो कि इस इंटर्नशिप का शुभारंभ माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी ने अक्टूबर माह में किया था। मनेश आगाज़ इंटर्नशिप के तहत बाल लैंगिक शोषण विषय पर काम कर रहे हैं। मनेश के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में राधेश्याम, रमेश, प्रशांत, अजय…. भी हैं। मनेश, राधेश्याम, रमेश, प्रशांत, अजय महाविद्यालय के सास के पंच वाली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश.के छात्र हैं।

मनेश ने कहा कि मुझे इस इंटर्नशिप के दौरान ही पता चला कि मध्यप्रदेश, बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा में दुर्भाग्य से प्रथम स्थान रखता है। इस हिंसा में बाल श्रम, बाल लैंगिक शोषण, बाल सिवाह, बाल भिक्षावृत्ति और बाल तस्करी भी शामिल है। इसलिये मैंने और मेरे साथियों ने यह तय किया कि हमें जनसामान्य को बाल हिंसा पर जागरूक करना चाहिये। यह हम युवाओं का कर्तव्य है इसलिये हमने इस रैली का आगाज़ अधिकार और कर्तव्य का बोध कराने वाले गणतंत्र दिवस पर किया।

इस यात्रा को  हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ शासकीय पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया प्राचार्य डॉ.पी. आर. चंदेलकर सर एवं मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम संगठक वाय. के. शर्मा तथा डॉ श्रीमती रजनी कावरेती विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र शासकीय महाविद्यालय चांद द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि यह यात्रा छिंदवाड़ा से निकलकर तामिया, मटकुली के रास्ते पिपरिया पहुंचेगी। पिपरिया से होशंगाबाद और फिर भोपाल। लगभग 300 किलोमीटर की दूरी यह युवा, 4 दिन में तय करेंगे। ये युवा जगह-जगह पर लोगों से संवाद करते चलेंगे। मनेश ने कहा कि हम सभी सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रख रहे हैं।

इस यात्रा को लेकर आगाज़ की ओर से युवा साथियों को शुभकामनाएं देते हुये समन्वयक प्रशान्त दुबे ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि युवा स्वयंसेवक आगे आकर बाल संरक्षण के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार डॉक्टर पी.आर चंदेलकर सर ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उद्बोधन करते हुए कहा छिंदवाड़ा जिले को ऑप्शन सेवकों पर गर्व है और यहां कार्य छिंदवाड़ा जिले में आपके द्वारा किया जा रहा है एनएसएस के जिला संगठक वाय. के. शर्मा ने कहा कि यह हम सभी के लिये गौरव का क्षण है कि जिले के युवा स्वयंसेवक इस तरह का बीड़ा उठा रहे हैं।
इस यात्रा का समापन भोपाल में होगा, जहां ये युवा साथी अन्य आगाज़ इंटर्न्स को भी एक सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे। ये यूनिसेफ के कार्यालय भी जायेंगे तथा इन युवा साथियों की हसरत है कि ये माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी मिलें।