*सूरज को रोशनी दे रहे छिंदवाड़ा के स्ट्रीट लाइट
छिंदवाड़ा.
आए दिन बढ़ते बिजली बिल से सीधे आम आदमी के जेब में प्रभाव पड़ रहा है पर बिजली विभाग की लगातार लापरवाही की वजह से छिंदवाड़ा के स्तत 24 घंटे की सेवा देना पड रहा है रात को जलने वाले स्टेट लाइट बिजली बिल बढ़ने से दिन में भी अपनी सेवा दे रहे है।शासन प्रशासन का इस विभाग की ओर कोई ध्यान नही है छिंदवाड़ा के समस्त क्षेत्र में ये स्टेट लाइट दिन दिन भर जलते रहते है। *बिजली बचाओ की ओर आकर्षित करने वाला शासन अब क्यों है नींद में* आखिर इतनी बड़ी लापरवाही इसका जिम्मेदार कौन है।
पुष्पराज पटेल
CCN /chhindwara