NEW DELHI, INDIA - MARCH 7: Congress Chairperson Sonia Gandhi addressing the media on After Assembly election results, at AICC Office on March 7, 2012 in New Delhi, India. She said that Congress will look into the mistakes committed and will take corrective meassures. She also categorically stated that current defeats in assembly elections will not damage union govenent. Ruling Congress party suffered defeats in UP, Punjab and Goa. In key state of Uttar Pradesh where Congress general secretary Rahul Gandhi had staked his political career party managed to get 28 out of 403 assembly seats. (Photo by Sunil Saxena/Hindustan Times via Getty Images)

 

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस की शीर्ष संस्था – कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है। सुबह 10 बजे से जारी इस बैठक में शुरुआत में सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ‘स्थाई पार्टी अध्यक्ष के रूप में मैं पूरी तरह सक्रिय रही हूं। मैं ही पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष हूं। मुझसे सीधी बात करिए मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है। सभी को एकजुट होकर काम करना होगा, तभी सफलता मिलेगी।’ इस बीच, समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस नेता अध्यक्ष का चुनाव सितंबर 2022 में होगा।

 

पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष वाले सोनिया गांधी के बयान को बहुत अहम माना जा रहा है। यह उन नेताओं को जवाब है, जो पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं। सीडब्ल्यूसी में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि लखीमपुर-खीरी की चौंकाने वाली घटनाएं भाजपा की मानसिकता दिखाती है। सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-‘किसानों तीन कानूनों से रौंदा जा रहा, निजी कंपनियों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए हैं। मोदी सरकार ने सिर्फ ‘बेचो बेचो और बेचो’ की नीति अपना रखी है।

संगठनात्मक चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव, जी-23 नेताओं का विद्रोह और लखीमपुर खीरी घटना सहित वर्तमान राजनीतिक स्थिति एजेंडे में शीर्ष पर है। COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से कांग्रेस ने CWC की पहली बैठक बुलाई है। नीचे देखिए तस्वीरें

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.