स्नातक में एनसीसी को वैकल्पिक विषय चुनने वाले छात्र पढ़ें यह खबर

CCN/कॉर्न सिटी

इसके लिए फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

 

छिंदवाड़ा:- कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में वैकल्पिक विषय के रूप में एनसीसी चयन करने वाले नवप्रवेशित विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा। मतलब यह है कि एनसीसी विषय मिलना आसान नहीं है। इसके लिए फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। अगर टेस्ट में फेल हो गए तो फिर दूसरा विषय चयन करना होगा। जिन विद्यार्थियों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चयन किया है उनकी शारीरिक जांच होगी। इसके लिए छिंदवाड़ा बटालियन के आला अधिकारी संबंधित कॉलेज पहुंचेंगे। जिन विद्यार्थियों ने एनसीसी चयन किया है उनकी ऊंचाई, शारीरिक क्षमता, आंखों की जांच, वजन, पैर की चाल, हाथ सहित अन्य बिन्दु देखे जाएंगे। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें एनसीसी दी जाएगी। इस संबंध में बीते दिन 24वीं मप्र बटालियन के कमान अधिकारी ने कॉलेजों के एनसीसी अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से बैठक भी आयोजित की गई थी। बैठक में एनसीसी पाठ्यक्रम एवं उसके क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की एनसीसी अधिकारी कैप्टन सिम्पल पाटिल ने बताया कि कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राओं ने एनसीसी का चयन किया है। सभी का फिटनेस टेस्ट होने के बाद ही यह निर्णय होगा कि छात्रा को एनसीसी दिया जाए या नहीं। उन्होंने बताया कि यह जरूरी नहीं कि किसी छात्रा ने 12वीं तक एनसीसी ली हो तो उसे स्नातक प्रथम वर्ष में भी मिल जाए। उन्होंने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी भर्ती प्रक्रिया में मापदंड के अनुसार खरा नहीं उतरता है तो उसे दूसरा विषय चयन करना होगा।

3 से 10 अक्टूबर तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
एनसीसी में भर्ती के लिए फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया 3 से 10 अक्टूबर के बीच संपन्न होगी। इसके लिए अलग-अलग कॉलेजों द्वारा अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2021-22 में एनसीसी वैकल्पिक विषय के रूप में चयन किया है वे संबंधित कॉलेज में एनसीसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

बदल सकते हैं विषय
बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 11 अक्टूबर से विषय बदलाव के लिए पोर्टल खोला जाएगा। एनसीसी अधिकारियों के मापदंड पर खरे न उतरने वाले विद्यार्थी पोर्टल खुलने के बाद विषय बदलाव कर सकेंगे।

इनका कहना है…
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले जिन विद्यार्थियों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चयन किया है उनकी भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। पास होने पर ही उन्हें एनसीसी दी जाएगी। अगर वे फेल होते हैं तो फिर उन्हें दूसरा विषय चयन करना होगा।
कैप्टन सिम्पल पाटिल, एनसीसी अधिकारी, गल्र्स कॉलेज