15°C New York
April 19, 2025
स्लग,तामिया स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही,हॉस्पिटल की नालिया व शौचालय नही कर रहे साफ
छिंदवाड़ा ताजा खबर

स्लग,तामिया स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही,हॉस्पिटल की नालिया व शौचालय नही कर रहे साफ

CCN
Nov 1, 2021

लोकेशन,तामिया
संवाददाता, आकाश मँडराह

CCN/CHHINDWARA

CHHINDWARA/तामिया स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही,हॉस्पिटल की नालिया व शौचालय नही कर रहे साफतामिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तामिया में हॉस्पिटल के सामने शौचालय व हॉस्पिटल की नालिया में जिसमें कई दिनों से सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी नजर आ रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों को न्योता देना जैसा है बीमारियों के दौर में जिम्मेदारों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है नाली में मच्छर भिन्न-भिन्न आ रहे जिसके कारण डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है आखिर बीमारी के इस दौर में जिम्मेदार क्यों नहीं देते ध्यान जिसका भुगतान मरीजो व ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है अब जिम्मेदारों को ध्यान देकर निराकरण करना चाहिए जिससे लोगों को फायदा मिल सके। स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लगा है कचरे का ढेर ,कोई कर्मचारी नही कर रहा है सफाई

बाइट-सुखलाल बरकड़े,मरीज के रिश्तेदार

बाइट-तरुण साहू, नगरवासी

बाइट-डॉ.नरेश कुमार लोधी बी एम ओ तामिया