स्लग,तेज रफ्तार बस लेहगडुआ हनुमान मंदिर के सामने पलटी

लोकेशन, तामिया,लेहगडुआ

CCN/तामिया 

तामिया से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम लहगडुआ की घाटी पर मंदिर के सामने गुलाई में तेज रफ्तार बस करवट हुई जिसमें 19 यात्री सवार थे इस हादसे में चार पांच यात्रियों को मामूली चोट आई है उन्हें तुरंत परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया यह घटना 26 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 5:00 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई इंदौर से बालाघाट जा रही बस तामिया परासिया मार्ग पर जहां हादसा हुआ ,तामिया पुलिस और परासिया पुलिस मौके पर पहुची बस क्रमांक Mp13 P9012 इंदौर से बालाघाट जा रही थी सभी यात्री सुरक्षित हैं!

तामिया से आकाश मँडराह की रिपोर्ट