स्वीट कॉर्न प्रमुख निर्यातक बना छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा । खरीफ सीजन में कभी हरे भुट्टे की खेती करने वाले किसानों ने 5 साल पहले स्वीट कॉर्न की खेती शुरू की दर साल स्वीट कॉर्न की खेती ने किसानों को ऐसा लुभाया की छिंदवाड़ा जिला मध्य भारत में स्वीट कॉर्न का प्रमुख निर्यातक हो गया है। स्थानीय बाजार में आम लोग को बेहद सस्ते दाम पर स्वीट कॉर्न का स्वाद मिल रहा है तो वही तेलंगाना , आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र , यू पी और छत्तीसगढ़ के महानगरो को प्रतिदिन 8 से 10 हजार बोरी भुट्टे भेजे जा रहे हैं। मीठे स्वाद वाले स्वीट कॉर्न ने किसानों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया बना दिया है । प्रमुख रूप से आलू उत्पादक किसानों ने खरीफ सीजन के पहले स्वीट कॉर्न लगाकर अतिरिक्त मुनाफा कमाया है ।

स्वीट कॉर्न के बाद ये किसान उसी जगह पर आलू की फसल लेंगे । जिले में स्वीट कॉर्न के राज्यो में जा रहा है जबकि पाँच साल पहले शहर में ठेलो पर बेचने के लिए भी स्वीट कॉर्न नागपुर से बुलाया जाता था । वर्तमान में जिले के उमरेठ ,परासिया व मोहखेड़ तहसील के गांवों में इन दिनों स्वीट कॉर्न के भुट्टो की तुड़ाई और दूसरे राज्यो में भेजने का काम चल रहा है जो लगभग 15 अगस्त तक जारी रहेगा ।