हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी द्वारा लगातार 14 सप्ताह से सफल भंडारे का आयोजन

*हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी द्वारा लगातार 14 सप्ताह से सफल भंडारे का आयोज*

कॉर्न सिटी-CCN/डेस्क

छिंदवाड़ा/तामिया-बिजोरी पर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर प्रांगण पर भंडारा का आयोजन हो रहा हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी के द्वारा निरंतर 14 सप्ताह से सफल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री कौशल साहू ने बताया कि हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारा को सभी वर्ग के लोग के माध्यम से यहां सफल भंडारा किया जाता है सभी के सहयोग से यहां भंडारा 14 वा सफल रूप सही किया गया जिसमें नीरज साहू,जावरे सर, शिवदास कनौजिया,सेवक दास ट्रेलर विजय,विक्रांत पाटील, बंटी सेठिया उपस्थित रहे ।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट