-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान एवं फल,पौधा वितरण कर मनाया
-युवा काग्रेस के सुखराम एवं डोमारी ने लिया एक वर्ष में 3 बार रक्त दान करने का संकल्प
डिंडोरी। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र मरावी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जिला किसान कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष रेवा प्रसाद झारिया एवं युवा कांग्रेस शहपुरा के अध्यक्ष पृथ्वी झारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं किसान भाईयो के द्वारा रक्तदान एवं मरीजों को फल तथा विस्किट वितरण कर शहपुरा विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी का जन्म उत्सव मनाया गया । कार्यकर्ताओं ने बड़े जोशीले भाव से कहा कि माननीय विधायक भूपेंद्र मरावी दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं तथा वह समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति उनकी सेवा समर्पित होती है और हम हमेशा ऐसे कर्मठ जुझारू और इमानदार और सरल स्वभाव के धनी विधायक के लिए तत्पर रहेंगे और समाज कल्याण के प्रति अपना योगदान देते रहेंगे।इसी क्रम में शहपुरा थाना में विधायक भूपेंद्र मरावी के जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी कांग्रेस के नेता संजय दुबे के द्वारा 51 अशोक के पोधो को अखिलेश दहिया थाना प्रभारी शहपुरा को दिया गया साथ ही इन पोधो को रोपने की जिम्मेदारी भी ली।कार्यक्रम में जिला किसान संगठन जिला अध्यक्ष रेवा प्रसाद झारिया, युवा काग्रेस अध्यक्ष प्रथ्वी झारिया ,संजय दुबे ,सत्य नारायण साहू विधायक प्रतनिधि ,नवीन चंदेल युवा काग्रेस उपाध्यक्ष, डोमारी सिंह सेक्टर प्रभारी,सुखराम झारिया सेंकटर प्रभारी,उमाशंकर मार्को,अनिल झारिया, मेकेश झारिया, आनंद झारिया, एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे ।
डिंडोरी :- चंद्रिका यादव ,रिपोर्ट