शहर के बर्मन की जमीन पर बन रहा है धर्मकांटा
छिंदवाड़ा:- बर्मन की जमीन पर निगम द्वारा एक धर्मकांटा बनवाया जा रहा है जिसमें शहर से निकलने वाले कचरे की तौल की जाएगी। डम्पिंग यार्ड में मशीन लगाई जा चुकी है। कक्ष बन जाने के बाद मशीन को इंस्टॉल भी कर दिया जाएगा। धर्मकांटा करीब 18 से 20 टन तक के कचरे की तौल एक साथ कर सकेगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण से सम्बंधित कंसल्टेंसी एजेंसी के अमित मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड से कितना कचरा निकलता है इसकी माप इस धर्मकांटे के माध्यम से होगी। प्रत्येक वार्ड तक जाने वाले कचरा वाहन को खाली तौला जाएगा फिर उसके बाद वाहन को कचरा कलेक्ट करने भेजा जाएगा। वाहन द्वारा लाए गए गीले एवं सूखे कचरे को वाहन समेत ही तौल किया जाएगा। जितने बार वाहन के फेरे होंगे उतने बार ही वाहन की तौल होगी। इससे वाहन द्वारा लाए गए कचरे की मात्रा निकल आएगी। अमित मिश्रा ने बताया कि वार्ड से किसी दिन कम कचरा भी लाया गया तो तौल के माध्यम से जानकारी होगी और कम मात्रा होने के कारणों की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि जामुनझिरी जाते समय भी कचरे की तौल होगी। इससे पूरे शहर से उत्सर्जित होने वाले गीले एवं सूखे कचरे की ठीक-ठीक मात्रा भी मिल सकेगी।
शिफ्ट होंगी मशीनें
अमित मिश्रा ने बताया कि बर्मन की जमीन पर सिर्फ कचरा पृथक्करण व डम्पिंग के साथ तौल का कार्य होगा। यहां ज्यादा से ज्यादा जगह बनाए जाने के लिए सभी प्रकार की मशीनें जैसे ऑटोमैटिक कम्पोस्ट मशीन, फटका मशीन, पंचिंग मशीन जामुनझिरी शिफ्ट की जा रहीं हैं। इस दौरान सभी मशीनों को करीब 15 दिनों तक बंद रखा जाएगा।