15°C New York
December 6, 2025
आंधी तूफान बारिश से एक विशालकाय वृक्ष  गिरने से घर एवं कार हुए धरासाई
ताजा खबर प्रादेशिक

आंधी तूफान बारिश से एक विशालकाय वृक्ष गिरने से घर एवं कार हुए धरासाई

Jul 28, 2021

झमाझम बारिश होने से एक विशाल वृक्ष का पेड़ धराशायी होकर वाहनों के ऊपर गिरा

जनपद अमरपुर मुख्यालय की पुराने जनपद पंचायत भवन के पास 50 वर्ष पुराना पकरी का विशाल पेड़ गिरने से चपेट में नीचे खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुआ

डिंडोरी/ जिले में लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त एवं अमरपुर से डिंडोरी मार्ग कर्मवीर नदी में पुल ऊपर बाढ़ होने पर भी लोग बाग जान जोखिम में डालकर पुल पार किया जा रहा है ऐसे ही एक मामला जनपद अमरपुर मुख्यालय की के पुराने जनपद पंचायत भवन के पास लगभग 50 वर्ष पुराना बकरी का विशाल पेड़ लगातार बारिश होने के कारण मंगलवार की शाम पेड़ गिरने से नीचे खड़े दोपहिया एवं चार पहिया वाहन पेड़ की चपेट मैं आने से क्षतिग्रस्त हो गया बताया जाता है कि ओमनी वाहन पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है एवं बोलेरो एक ट्रैक्टर पेड़ के नीचे दबे हुए हैं वृक्ष के सामने टीन शेड के चार दुकान भी क्षतिग्रस्त कटिंग कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक रेडियो का इन दुकानों का छत भी क्षतिग्रस्त हो गए है हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ मंगलवार को सप्ताहिक हाट बाजार लगता है यहां बड़ी संख्या में बाहर से व्यापारी आते हैं बताया जाता है कि वाहन खड़े करने का जगह ना होने पर पेड़ के नीचे वाहन खड़ा किया जाता था

डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट