15°C New York
July 3, 2025
आदर्श गौशाला में विराजमान गोबर गणेश की पूजन आरती में पहुंचे नगर निगम उपायुक्त ने की आरती
छिंदवाड़ा धर्म

आदर्श गौशाला में विराजमान गोबर गणेश की पूजन आरती में पहुंचे नगर निगम उपायुक्त ने की आरती

CCN
Sep 17, 2021

CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा संचालित कामधेनु आदर्श गौशाला पाट णना चंदन गांव में पर्यावरण एवं प्रदूषण एवं इको फ्रेंडली गणेश जी की स्थापना की गई है वहां पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम को 5:30 बजे आरती का आयोजन हो रहा है जिसमें शहर के कई वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक जनों द्वारा गणेश जी के दर्शन एवं आरती में सम्मिलि सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किए हैं l
 आज आरती में  नगर निगम के उपायुक्त श्री अनंत कुमार धुर्वे जी एवं उनके सहयोगी अधिकारी एवं समाजसेवी रत्नेश शर्मा जी एवं गौशाला प्रभारी नीरज गोदरेज सुनील चंद्रवंशी एवं गौ सेवक भक्तों ने मिलकर आरती कर गणेश जी की एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया उक्त बात बताते हुए पंडित राजेश शर्मा स्वदेशी ने कहा कि भगवान गोबर गणेश के दर्शन मात्र से ही सारे विघ्न तर जाते हैं  और समस्त मनोकामना पूर्ण होती है यहां समाज से कहीं लोग एवं पारिवारिक लोग भी भगवान गणेश की आराधना करने पहुंच रहे हैं और भगवान गोबर गणेश का विसर्जन जो है अपने घरों में अपने गमलों में अपने खेतों के पेड़ों में जाकर कर सकते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण बचेगा और उसका प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त हो सकेगा