
एक हफ्ता से,संयुक्त मोर्चा कलम बंद हणताल पर
डिंडोरी/ अमरपुर जनपद मुख्यालय एवं संयुक्त मोर्चा अधिकारी कलम बंद हणताल पर
,संयुक्त मोर्चा प्रदेश स्तरीय आह्वान,पर,चल,रहेअनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का 8 वां दिन भी जनपद पंचायत अमरपुर में पूरे जोश के साथ अनवरत जारी रहा। संयुक्त मोर्चा के सभी 17 घटक संगठनों के अधिकारी कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लामबंद रहे ये भी चेतवानी दिए जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हणताल जारी रहेगा
डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट