15°C New York
December 27, 2025
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आठवीं बटालियन यूनिट अस्पताल छिंदवाड़ा को कोविड 19  के जांच एवं उपचार हेतु सामग्री प्रदान किए
छिंदवाड़ा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आठवीं बटालियन यूनिट अस्पताल छिंदवाड़ा को कोविड 19 के जांच एवं उपचार हेतु सामग्री प्रदान किए

Sep 8, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

कोविड-19 की महामारी के दौरान मरीजों की जांच और उपचार के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की छिंदवाड़ा शाखा नें भोपाल रीजन के रीजनल डायरेक्टर श्री संजय भटनागर एवं रीजनल मैनेजर रिटेल एजेंसी श्री अभिषेक मजूमदार के मार्गदर्शन में बुधवार दिनांक 8 /9/ 2021 को कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 सामग्री प्रदान की इस अवसर पर बटालियन के उप सेनानी श्रीमती कमला जोशी उप सेनानी श्री पी एस परतेति एवं डॉ श्री वी के पुरिया एवं निरीक्षक जितेंद्र राठौर एवं अन्य अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम में कंपनी के डिप्टी रीजनल मैनेजर श्री प्रकाश पाटणकर डिविजनल मैनेजर श्री तारेश पांडे और अन्य सेल्स मैनेजर उपस्थित रहे