15°C New York
December 27, 2025
छिंदवाड़ा प्रादेशिक मध्यप्रदेश

ओ.बी.सी.महासभा द्वारा सदस्यता अभियान प्रारंभ 

Jul 31, 2021
छिन्दवाड़ा:- छिन्दवाड़ा जिले में ओ.बी.सी.महासभा की जिला कार्यकारिणी और जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त तदाशय पर जानकारी देते हुये। ओ.बी.सी.महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में  जिला ओ.बी.सी. महासभा के जिला अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने बताया कि छिन्दवाड़ा,अमरवाड़ा ,पांढुर्णा ,सौंसर, चैरई ,जामई ,परासिया ब्लाक स्तर पर दिनांक 01/08/2021 से 15 अगस्त 2021 तक जिला स्तरीय सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसके जिला सदस्यता अभियान प्रभारी ओ.बी.सी. महासभा जिला महासचिव सुनील चैरसिया होंगे । सदस्यता अभियान का संचालन ओ.बी.सी.संगठन प्रमुख अरविंद यादव करेंगे। इसके अंतर्गत समस्त पिछड़ी जातियों ,पिछड़ा वर्ग के नागरिको के साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य और उनके सभी मौलिक अधिकारों से वंचित रखने पर ओ.बी.सी.महासभा सबको एक जुटकर कर रही है इसी के तहत ओ.बी.सी.महासभा की मजबूती और विस्तार के लिये सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया हैं जिसमें सम्पूर्ण जिले में पचास हजार ओ.बी.सी.सदस्यों को सदस्यता का लक्ष्य रखा  गया  है।