15°C New York
December 27, 2025
कतिया समाज करेगा सामूहिक झंडा वंदन
छिंदवाड़ा

कतिया समाज करेगा सामूहिक झंडा वंदन

Jul 25, 2021

छिन्दवाड़ा:- कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिन्दवाड़ा की मासिक बैठक का आयोजन गुरूदयाल बेलवंशी की अध्यक्षता में वंदना लाॅन में जिला कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक मंगल भवन में  गत वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से झंडा वंदन करने का निर्णय लिया गया तथा जिला संस्था के माध्यम से प्रत्येक विकासखण्ड में समितियों का गठन कर विकास से जोड़ने हेतु जानकारी प्रदान की गयी हैं। समाज के द्वारा संत भूरा भगत  की प्रतिमा प्रत्येक विकासखण्ड में स्थापित करने हेतु निर्णय लिया गया। समाज के भवन में पानी ,बिजली की सुचारू व्यवस्था करने हेतु रूपरेखा तैयार की गयी। जिला कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से सामाजिक भवन में नियमानुसार झंडा वंदन का कार्यक्रम करने हेतु सामाजिक बंधुओं से उपस्थित होने हेतु आव्हान  किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष महेन्द्र नागवंशी ,सचिव मोहन बेलवंशी ,शिक्षा समिति अध्यक्ष बी.एल.बेलवंशी ,भूरा भगत समिति अध्यक्ष उमेश कुमार गोहिया ,प्रचार प्रसार समिति हजारी लाल शिववंशी , भवन निर्माण समिति से मिश्रा चन्द्रपुरी ,कार्यालय सचिव खुमान सिंह बेलवंशी तथा कार्यकारिणी सदस्यों में मोहन जवारे ,कमलेश बेलवंशी ,ओमकार मेंहगिया ,डाॅ.बलीराम नागवंशी ,सजीत नागवंशी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।