मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे जी के निर्देशन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदी द्वारा बैठक का आयोजन

कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने एक से शुरू होगा अभियान जिसमें क्षेत्रीय विधायक ब्लॉक अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष समन्वयक प्रभारी कांग्रेसी नेता रहेंगे मौजूद

तामिया /छिंदी ब्लॉक कांग्रेस के एक से 28 फरवरी तक चलने वाले घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में कहा गया कि कार्यकर्ताओं को पूरी लगन व मेहनत से काम करना है। जिससे बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार हो सके।
यह अभियान संगठन को ऐसी मजबूती देगा कि किसी भी स्तर का चुनाव हो पार्टी प्रत्याशियों को सफलता मिलेगी। उन्होंने प्रपत्र के संदर्भ में कहा कि इसके हर एक बिंदु पर अपेक्षित जानकारी भरी जाना चाहिए जिससे किस पोलिंग बूथ पर कौन से समाज के कितने मतदाता हैं इसकी सटीक जानकारी के साथ ही कार्यकर्ताओं का उल्लेख, मोबाइल नंबर आदि जानकारी होगी।

इसके साथ ही बाहर रहने वाले मतदाताओं की भी जानकारी जुटाई जाएगी। गांव मोहल्ले में कौन सी समस्या है लिखकर अवगत कराएं इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर लाल पटेल ,पर्यवेक्षक कमल राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन मरकाम मीरसा परतेती, तुलसीराम काकोडिया, अतुल जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष ,समेत उइके, रमेश अग्रवाल ,महाप्रसाद उईके, राजू उइके ,वसीम भाई ,हेमन्त जैसवाल देवनसा कुडोपा ,उत्तम कवरेती शहजाद शाह, इरफान मिर्ज़ा ,शेख अब्दुल मेहरसी उपस्थित रहे। …..प्रीतम सिंह की रिपोर्ट

 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.