किरार महासभा मनायेगा बलराम जयंती
छिन्दवाड़ा:- अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रघुवीर मोहने ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महासभा के निर्णय को चरितार्थ करते हुये हलषष्ठी के दिन 28 अगस्त 2021 शनिवार को शिवमंदिर गोदड़देव नीलकंठी कला में किरार समाज के लोगों द्वारा दोपहर 2 बजे बलराम जयंती मनायी जायेगी । जिसमें सामाजिक लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुये । किसानों के ईष्ट देव भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर बलराम जयंती मनाया जायेगा। साथ ही भुजलिया मिलन कार्यक्रम एवं समाज में फैली हुयी कुरीतियों के उन्मूलन के लिये किये जा रहे विभिन्न प्रयासों पर भी चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार चैरिया,प्रदेश संयुक्त सचिव सुखपाल पटेल ,जिलााध्यक्ष रघुवीर मोहने ,चारों महामंत्री नेरसिंह पटेल ,लालसिंह पटेल ,कैलाश मेंहदोले ,रघुवीर वर्मा ,नगराध्यक्ष वीरनलाल चैरे ,नगर युवा अध्यक्ष महेन्द्र पटेल ,युवा जिलाध्यक्ष भीमसिंह चैरे ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चिंटू चैरे ,संगठन मंत्री शिवराम वर्मा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहेंगे।