15°C New York
January 29, 2026
कुसरे ने की जरूरतमंद छात्रा की मदद 
छिंदवाड़ा

कुसरे ने की जरूरतमंद छात्रा की मदद 

Sep 30, 2021
छिंदवाड़ा – गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह कुसरे हमेशा ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करते हैं, साथ-साथ वे समाज के गरीब, शोषित, पीड़ित जरूरतमंदों की सेवा मंे हमेशा तत्पर रहते हैं । इसी प्रकार आज उन्होनें ग्राम ढोडामुआर, नागरी, तहसील तामिया निवासी कु. अरिता पुत्री कलसराम उईके जो बी.एड. करना चाहती है और इसकी अंतिम तिथि थी, परंतु उसके पास पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर वह श्री कुसरे से मिली और अपनी व्यथा सुनायी, तब इनके द्वारा उसकी बी.एड. की फीस के लिये 5000 (पांच हजार रूपये) प्रदान कर आर्थिक सहायता दी, जिससे कि एक आदिवासी  छात्रा  का  भविष्य बन सके,  और उन्होनें आगे भी मदद का आश्वासन दिया ।  श्री कुसरे ने समाज के हर तबके से अपील की है कि वैसे तो लोग अपने स्तर से अलग-अलग समाज सेवा के कार्य करते हैं, परंतु यदि हम आगे आकर समाज की जरूरत मंद युवा पीढ़ी की मदद करें तो ये युवा आगे बढ़ेंगे    समाज का नाम रोशन करेंगे ।