15°C New York
December 8, 2025
छिंदवाड़ा

कौसर अली फाउंडेशन द्वारा वृद्धा आश्रम में ब्लांकेट फल और गाजर का हलवा वितरण किया गया

Feb 14, 2022

छिन्दवाड़ा न्यूज़ 

कौसर अली फाउंडेशन एंव उनके परिजनों ने आज बड़े भाई मरहूम कौसर अली जी की याद ( स्मृति ) में ,दिन रविवार को  कौसर भाई उनके जन्म दिन के मुबारक दिन के अवसर पर छिंदवाड़ा में स्थित वृद्धा आश्रम (old age home) जाकर उनके साथ ब्लांकेट फल और गाजर का हलवा बाटा गया और वृद्धजनों द्वारा हमारे स्वर्गीय भाई को बहुत दुआएं प्राप्त हुई कौसर अली फाउंडेशन निरंतर समाज सेवा के कार्य करता रहता हैं जिनसे गरीब बेसहारा असहाय लोगो की मदद करने में कौसर अली फाउंडेशन अग्रसर है।