15°C New York
December 6, 2025
क्रेशर पहुंचा रहे पर्यावरण को नुकसान
छिंदवाड़ा ताजा खबर

क्रेशर पहुंचा रहे पर्यावरण को नुकसान

Oct 21, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

– क्रेशर डस्ट से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त.

क्रेशर संचालन में मनमानी पर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की गई है।

छिंदवाडा :- क्रेशर से उडऩे वाली डस्ट पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचा ही रही है, आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर संचालन में हो रही मनमानी पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग (पीसीबी) के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों को ये परेशानी
– क्रेशर डस्ट के कारण फसल खराब हो रही है।
– भारी वाहनों में ओवरलोडिंग से सड़कें खराब हो रही है।
– पीएम आवास योजना से निर्मित मकानों में ब्लास्टिंग के कारण दरारें पड़ गई।
– बेतरतीब पत्थर खनन के कारण गांव में जलस्तर नीचे जा रहा है, कुआं से पेयजल की पूर्ति करने वाले ग्रामीणों के समस्या पीने की पानी की समस्या है।

ग्रामीणों को शासन प्रशासन से आस है की क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई कर किसानों को जो परेशानी हो रही है उस पर राहत दी जाए ।

छिंदवाडा से CCN/कॉर्नसिटी की रिपोर्ट..