CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा :- आज क्षेत्रीय ग्रामीण कांग्रेस कमेटी पिंडरई कला की बैठक ग्राम कुहिया में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद छिन्दवाड़ा नकुलनाथ के मार्गदर्शन पर संगठन को और भी सशक्त एवं मजबूत बनाने की नीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक वरिष्ठ कॉग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व रखी गई ।
बैठक में मुख्य रूप से ग्रा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह पटेल , ग्राम के वरिष्ठ नेता श्रीराम पहलवान , रामेश्वर पटेल , गोविंद सिंह पटेल , प्रकाश पटेल , मेहराज सिंह पटेल , छि. ज. पंचायत उपाध्यक्ष संतोष पटेल , कार्यकारी अध्यक्ष अजय पटेल , क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलू धर्मेंद्र पटेल , विजय पटेल , आशीष पटेल , दसरथ उइके , जयराम कुशवाहा , जितेंद्र पटेल , युवराज पटेल , ज्वाला पटेल , मुन्ना भैया , शिशुपाल , शैलेंद्र पटेल , शुभम , गुरु पटेल , क्षेत्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज पटेल , अर्पित तिवारी , अभिषेक रघुवंशी , बंटी शर्मा , श्रीराम , गोलू पटेल , प्रवीण सोनी , राजा पटेल , भुवन पटेल , राधेश्याम सोनी एवं क्षेत्रीय कमेटी के समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।