छिंदवाड़ा:- कोरोना काल में बिगड़े हालात अब जैसे तैसे काबू में आए ही है की अब फिर लोगो ने कोरोना को अनदेखा करना शुरू कर दिए है दिनबदिन लोग मास्क लगाना,आपस में दूरी बनाए रखना, सेनेटाइजर का उपयोग करना जैसे भूल ही गए है खबर है कल रात की जब कार्न सिटी की टीम परसिया रोड में स्थित होटल आशा पहुंची तब रात के 11 बजे के बाद भी होटल में भीड़ लगी हुए थी, अंदर के कमरे में शराबियो की बैठक लगी हुए थी जिसमे होटल की मंजूरी से इन सभी को देर रात तक शराब पीने के लिए बैठने दिया गया, ऐसे ही बहुत सी जगहों में अवैध शराब बिक रही है एवम् देर रात तक शराबियो की बैठक लगी रहती है जहा कॉविड गाइडलाइन की सरेयाम धज्जियां उड़ाई जाती हैं शासन ने भी गाइडलाइन को लेकर अपने नियमो एवम् कानूनों में नियमितता को ढील दे दिया है जिसका सीधा प्रभाव आज देखने को मिल रहा है।