CCN/कॉर्नसिटी

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिकाशाह बट्टी ने कहा है कि हम एक दिन गोंडवाना राज्य बनाकर रहेंगे। मोनिका आदिवासी क्षेत्र साजवा दरबार में धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। उन्होंने कहा अच्छा काम करने वालों पर ही अंगुली उठेगी । हम पर अंगुली उठेगी। क्योंकि हम काम कर रहे है। उन्होंने कहा आदिवासी युवा शिक्षित व समझदार हैं। उन्हें मालूम है क्या अच्छा है और क्या बुरा । मोनिका ने कहा कि छिंदवाडा हमारी सभ्यता संस्कृति का प्रमुख केन्द्र हैं।

छिन्दवाड़ा/ अमरवाडा़:-अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिकाशाह बट्टी ने कहा है कि हम एक दिन गोंडवाना राज्य बनाकर रहेंगे। मोनिका आदिवासी क्षेत्र साजवा दरबार में धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। उन्होंने कहा अच्छा काम करने वालों पर ही अंगुली उठेगी । हम पर अंगुली उठेगी। क्योंकि हम काम कर रहे है। उन्होंने कहा आदिवासी युवा शिक्षित व समझदार हैं। उन्हें मालूम है क्या अच्छा है और क्या बुरा । मोनिका ने कहा कि छिंदवाडा हमारी सभ्यता संस्कृति का प्रमुख केन्द्र हैं। छिंदवाडा से ही हमारे महापुरूषों ने काम किया उन्होंने गोंडवाना राज्य की मांग पर कहा की प्रदेश में गोंड जाति सबसे ज्यादा है और हम एक दिन गोंडवाना राज्य बनाकर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद नागले ने कहा आज हमारे मौलिक अधिकारों व धर्म पर प्रहार हो रहा है। देश में कही भी अन्याय -अत्याचार हो हम सबको मिलकर लडऩा होगा। उन्होंने कहा प्रदेश में स्व.मनमोहन शाह बट्टी ने बहुत काम किया। छिंदवाडा के हर गांव में समाज के लोग पीला दुपट्टा पहनते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है । साजवा दरबार में अतिथियों ने समाज के लोगों को शराब नहीं पीने ,जय सेवा जय जौहर से सम्बोधन करने, बट्टी के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई। साथ ही आह्वान किया कि 5वीं अनुसूची को लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाना होगा। समारोह में चिखली चनेरी, बिछुआ, धनोरा, उटेकटा दरवाई, साजीवाडा, लकवाहा, घोघरी, सकलू टोला, पौनार, विजयदेवरी, घोघल्ला, रिछेडा व अन्य गांवों से लोग आए। दशहरे पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 750 कलश और 900 जवारे का विसर्जन किया गया।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.