ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा; विभाग ने दिए जांच के आदेश
निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद मिले शिक्षक , ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा; विभाग ने दिए जांच के आदेश
Santosh aamre :जुन्नारदेव: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलावरकलां में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अतिथि शिक्षक बिना किसी आधिकारिक सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 18/12/2025 को ग्रामवासियों ने जब विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, तो वहां की व्यवस्थाएं चरमराई हुई मिलीं। मौके पर तैयार किए गए पंचनामा के अनुसार:
अथिति शिक्षक गायब: स्कूल के अतिथि शिक्षक नरेंद्र कुमार टांडेकर ड्यूटी समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं थे। उपस्थित स्टाफ ने बताया कि वे तबीयत खराब होने की बात कहकर स्कूल से चले गए हैं।
बच्चों को साथ ले जाने का आरोप: पंचनामा में उल्लेख है कि अतिथि शिक्षक अपने साथ स्कूल के कुछ छात्रों (अमन हवनेती, ओमशिव एवं अन्य) को भी साथ ले गए थे, जिसकी कोई आधिकारिक जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थी।
संपर्क से बाहर: ग्रामीणों द्वारा फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने के बावजूद अतिथि शिक्षक से बात नहीं हो सकी।
ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक की इस लापरवाही से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि अनुशासनहीनता भी बढ़ रही है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर पंचनामा प्रशासन को सौंप दिया है और जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पंचनामा तैयार, कार्रवाई की मांग
इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों ने मौके पर ही एक लिखित पंचनामा तैयार किया है, जिसमें जनपद सदस्य शनिलाल परतेती और अन्य ग्रामीणों (सुरेश आमरे आदि) के हस्ताक्षर मौजूद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के साथ खिलवाड़ है।
“शिक्षक का उपस्थिति रजिस्टर में साइन करके गायब होना और बच्चों को साथ ले जाना गंभीर लापरवाही है। हम इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। ऐसे शिक्षक हमे हमारे क्षेत्र में नही चाहिए ” — निरीक्षण करने वाले ग्रामीण
अधिकारी का कथन
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए जिम्मेदार अधिकारी ओम प्रकाश जोशी ने कहा:
“ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की प्रारंभिक जांच कर ली गई है। स्कूल से बिना सूचना अनुपस्थित रहना और बच्चों को साथ ले जाना गंभीर विषय है। नियमानुसार जांच प्रतिवेदन तैयार कर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
