ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम आयोजित
ग्राम पंचायत मानकदेही खुर्द में सेवाभाव युवा मंडल द्वारा सेक्टर स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम आयोजित
CHHINDWARA जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण जी म.प्र.जन अभियान परिषद परासिया जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड समन्वयक श्री संजीव भावरकर परामर्शदाता श्री रुपेश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक-3 नवांकुर संस्था सेवाभाव युवा मंडल के द्वारा ग्राम पंचायत मानकदेही खुर्द मे पंचायत भवन में ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम और प्रस्फुटन समिति की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्री कुबेर सूर्यवंशी जी उपस्थिति रही जिन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ओर कहा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता , पर्यावरण संरक्षण , शिक्षा और संस्कार, नशामुक्त समाज, नागरिक सेवा पर कार्य करती है
परामर्शदाता श्री रुपेश सूर्यवंशी जी ने कहा
जब गाँव सशक्त होगा,
तभी देश समृद्ध होगा।
“ग्रामोदय से अभ्युदय” कार्यक्रम का उद्देश्य
गाँव के सर्वांगीण विकास,
जल–जंगल–जमीन का संरक्षण,
आत्मनिर्भरता और जनभागीदारी
को सशक्त करना है।
विकासखंड समन्वयक श्री संजीव भावरकर जी द्वारा जानकारी देते हुए कहा जन अभियान परिषद, मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण संस्था है,
जो जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य करती है।
इस परिषद का मुख्य उद्देश्य
सरकार और समाज के बीच सेतु बनाकर,
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मेंजन-जागरूकता, स्वैच्छिक सहभागिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सेवा भाव युवा मंडल के अध्यक्ष श्री मनेश भलावी द्वारा प्रस्फुटन समिति को मार्गदर्शन दिया गया व बताया गया कि जन अभियान परिषद के द्वारा किये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देकर गतिविधियों का आयोजन करें, जिसमें ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान को प्राथमिकता से करने व ग्रामवासियों को भी इसके लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानकादेही खुर्द से अध्यक्ष जितेंद्र साहू जी सचिव अंकित सूर्यवंशी जी से खंसवाड़ा से अध्यक्ष राजा चंद्रवंशी जी सचिव प्रदीप चंद्रवंशी जी मानिया खापा से अध्यक्ष अभिषेक धुर्वे जी सचिव कारण इवनाती जी तलपीपारिया से अध्यक्ष कमलेश पावर जी मोराडोंगरी से अध्यक्ष देवेंद्र डेहरिया जी और श्री मोनू सूर्यवंशी जी, अर्जुन सूर्यवंशी जी, ग्रीन सूर्यवंशी जी एवं समस्त ग्रामवासी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
